A smile with love behind it has so many positive effects on us… it stimulates the brain, makes you come across as friendly, & brings joy to the people around you. Here is a list of 50+ smile captions in Hindi.
हमेशा खुश रहो,आपके होंठो की हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है.
आप Smile नही करोंगी तो, मेरी Smile बुरा मान जाएँगी.
क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी, हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लुटाकर जीते है.
मुस्कराहट वो हीरा है जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो, और जब तक यह हीरा आपके पास है आपको सुंदर दिखने के लिये, किसी और चीज की जरुरत नहीं है!
जरा मुस्कुरा के देखो,दुनिया हँसती नजर आएगी!
अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने, फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे हैं.
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये, आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये, खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको, कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये।
हमेशा खुश रहो, आपके होंठो की हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है.
मुस्कराता हुआ चेहरा कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नही होता, इसलिए मुस्कारते रहो.
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी…. मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी….
क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कराहट पे तुम्हारे, या इसे देखकर जीने का एक बहाना ढूंढ लूं…
जिन्दगी मे सबसे बडा घनवान इंसान वो होता हे, जो दुसारो को अपनी SMILE देकार, उसका दिल जीत लेता हे, बस हर पल हँसते रहो.
चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं, तुम हमें ढुंढो.. हम तुम्हे ढुंढते हैं..!
बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी, गम न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी, दिल की गहराई में गम छुपाते रहो, चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो.
दुनिया की भिड मे रब से एक दुआ है हमारी, जिस मे मांगी हर खुशी तुम्हारी.
Attitude होने से कुछ नही होता, Smile ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले.
क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी, हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लुटाकर जीते है
जब भी आप मुस्कुराये अपने दिल से, समझो दुआ कबुल है हमारी.
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है जो बिना मोल के भी अनमोल है, इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता, और पाने वाला निहाल हो जाता है!
थोड़ी si Smile थोड़ी si Khushi, थोड़ा sa Pyaar किसी को दे दो, तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान, और प्यारा इंसान कहे लायेगा.
आप अपनी मुस्कान को गुमा नहीं बैठे हैं, यह तो आप की नाक के ठीक नीचे है। आप भूल गए कि वह यहाँ थी।, बस इसी तरह हँसते रहिये..
हमेशा खुश रहो, आपके होंठो की हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है.
Smile Shayari In Hindi
जिन्दगी मे सबसे बडा घनवान इंसान वो होता हे, जो दुसारो को अपनी SMILE देकार, उसका दिल जीत लेता हे, बस हर पल हँसते रहो.
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है जो बिना मोल के भी अनमोल है, इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता, और पाने वाला निहाल हो जाता है!
हमेशा खुश रहो,आपके होंठो की हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है.
आओ हमेशा एक-दूसरे से मुस्कान के साथ मिलें, क्योंकि मुस्कान प्रेम की शुरुआत है.
अपनी मुस्कान दुनिया के साथ बांटो. ये दोस्ती और शांति का प्रतीक है.
सच्चा व्यक्ति मुसीबत में मुस्कुराता है, विपत्ति से शक्ति प्राप्त करता है, और निंदा से वीर बनता है.
यदि आपके पास बस एक ही मुस्कान है, तो इसे अपने प्रियजनों को दें.
अपनी मुस्कान से आप ज़िन्दगी को और खूबसूरत बनाते हैं.
सुंदरता शक्ति है; मुस्कान इसकी तलवार है.
एक स्नेही मुस्कान उदारता की सर्वभौमिक भाषा है.
हमेशा पूरे दिन एक मुस्कान सजा कर रखें – यह आपको अधिक प्रसन्नचित और युवा बनाती है.
आँसु मत बहाओ कि ये ख़त्म हो गया. मुस्कुराओ कि ये हुआ.
About Tokyo Chan
Tokyo Chan is a creative writer who enjoys writing captions for Instagram and inspiration quotes. She received her bachelor of art degree in English from San Jose State University, California. Tokyo aspires to be a published author and motivational speaker. She loves spending time with her family and friends, traveling, and exploring new cultures.