Adventure Caption In Hindi

by Tokyo Chan

साहस दो प्रकार का होता है। एक प्रकार है तोप के सामने अड़ जाना, दूसरा प्रकार है। आध्यात्मिक विश्वासों पर डटे रहना।

बिना निराश हुए पराजय को सह लेना धरा पर साहस की सबसे बड़ी परीक्षा है।

अपना बोझ दूसरे पर न लादना और बिना संकोच दान करना बड़े साहस का काम है।

मानव के सभी गुणों में साहस प्रथम गुण है; क्योंकि यह सभी गुणों का दायित्व लेता है।

साहसी इस बात की खोज नहीं करते कि शत्रु कितने हैं; किन्तु वे तो यह खोजते हैं कि वे कहाँ हैं ?

बिना डर के, स्वयं को संकट में डालना साहस नहीं है अपितु उचित ध्येय में दृढ़ निश्चयी होना है।

संकट में साहस होना आधी सफलता प्राप्त कर लेना है।

यह समझकर भी कि सही क्या है, उसे न करना साहस की कमी है !

सच्चा साहस और शराफत सदा साथ रहते हैं। सबसे वीर लोग सबसे अधिक क्षमाशील व झगड़ों से बचने के लिए प्रयासशील होते हैं।

सच्चे साहस में न तो अधीरता है और न जल्दबाजी।

साहस गया कि मनुष्य की आधी समझदारी उसके साथ गई।

थोड़े से साहस के अभाव में काफी प्रतिभा विश्व से खो जाती हैं। प्रत्येक दिन ऐसे अपरिचित की कब्र में भेजता है जिनकी भीरुता ने उनकी प्रथम प्रयास से वंचित रखा है।

साहस और धीरज धर्म – रथ के दो पहिए हैं।

अपना बोझ दूसरे पर न लादना और बिना संकोच दान करना बड़े साहस का काम है।

सचमुच साहस ही से होते, वसुधा के व्यापार सभी। श्रम साहस के बिना किसी ने, किया प्रबल प्रतिकार कभी?

 

 

 

 

 

 

 

 

About Tokyo Chan

Tokyo Chan is a creative writer who enjoys writing captions for Instagram and inspiration quotes. She received her bachelor of art degree in English from San Jose State University, California. Tokyo aspires to be a published author and motivational speaker. She loves spending time with her family and friends, traveling, and exploring new cultures.

Thoughts on "Adventure Caption In Hindi"

Here for FREE Gifts. Or latest free books from our best quotes.

Remove Ad block to reveal all the secrets. Once done, hit a button below